BBOSE Admission Last Date for Dec 2024 ( बिहार ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं ) – Application Form, Exam Dates for 10th & 12th, Eligibility & Total Fee बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान एवं परीक्षा बोर्ड ( BBOSE ) कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए प्रवेश ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित करता है।

ऑनलाइन प्रवेश के लिए विद्यार्थी स्वयं आधिकारिक वेबसाइट (bboseonline.bih.nic.in) के माध्यम से ऑनलाइन प्रपत्र भर सकता है। वहीं ऑफलाइन प्रवेश के लिए विद्यार्थी किसी भी स्टडी सेंटर के माध्यम से ऑफलाइन प्रपत्र भर सकता है।

विद्यार्थी को BBOSE Online Registration 2024 की अंतिम तिथि से पहले आवेदन पत्र भरना होगा और ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान की ऑफिसियल वेबसाइट पर और ऑफलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान अपने द्वारा के लिए चुने गए BBOSE स्टडी सेंटर के को-ऑर्डिनेटर से संपर्क करके उनके निर्देशानुसार बोर्ड में करना होगा।

Table of Contents

BBOSE Admission Last Date for June 2024

बिहार ओपन बोर्ड में परीक्षा दो सत्रों में होती है, इसलिए बोर्ड प्रत्येक सत्र के लिए अलग-अलग तिथियों पर बिहार ओपन स्कूल प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करता है। हमने प्रत्येक आगामी सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ तिथि, अंतिम तिथि और परीक्षा तिथि के बारें में यहाँ बताया है। अगर स्टूडेंट ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में लेट कर चूका हो तो लेट फाइन के साथ ऑफलाइन प्रवेश लेकर आगामी परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। ऑनलाइन प्रवेश (BBOSE online Registration 2024 ) के लिए important links नीचे देखने को मिलेंगे।

BBOSE Admission Last Date for June 2024 ( बिहार ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं ) 

जून 2024 के लिए बीबीओएसई प्रवेश तिथिLast Date BBOSE Admission 2024

कार्यक्रमतिथियां
BBOSE Admission 2024 Start Date 22 नवंबर, 2023
BBOSE Admission Last Date31 दिसंबर, 2023
BBOSE Offline Admission Start DateNA
BBOSE 1st Exam June 2024 Dateजून – जुलाई 2024

दिसंबर 2024 के लिए बीबीओएसई प्रवेश तिथिBBOSE Admission Last Date for Dec 2024

कार्यक्रमतिथियां
बीबीओएसई ऑनलाइन एडमिशन प्रारंभ तिथि28 जनवरी, 2024
बीबीओएसई ऑनलाइन एडमिशन अंतिम तिथि28 फरवरी, 2024
बीबीओएसई ऑफलाइन एडमिशन प्रारंभ तिथि1 मार्च, 2023
बीबीओएसई परीक्षा 2024 तिथिदिसंबर 2024 – जनवरी 2025

बीबीओएसई प्रवेश 2024 के लिए कौन आवेदन कर सकता है? / How to apply BBOSE Admission?

कक्षा 10 और 12 की पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले छात्र बिहार ओपन बोर्ड प्रवेश 2024 (BBOSE Admission 2024) के लिए पात्र हैं। 

कक्षाआयुयोग्यता
10thन्यूनतम – 14 वर्ष,
अधिकतम – कोई सीमा नहीं।
मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास हो।
12thन्यूनतम – 15 वर्ष,
अधिकतम – कोई सीमा नहीं।
मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास हो।
TOCकक्षा अनुसार उपर्युक्तकिसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं में अधिकतम 3 विषयों में फेल हो।

महत्वपूर्ण जानकारी : बीबीओएसई ऑनलाइन प्रवेश 2024 ( BBOSE Admission Last Date for Dec 2024 )

  • कक्षा 10 वीं के लिए न्यूनतम आयु पंजीकरण की तिथि के अनुसार 14 वर्ष है। कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • BBOSE 12वीं कक्षा में प्रवेश 2024 के लिए कोई न्यूनतम आयु मानदंड नहीं है।
  • कक्षा 10 या उससे नीचे की कक्षा में उत्तीर्ण / अनुत्तीर्ण छात्र पंजीकरण के लिए पात्र हैं।
  • स्कूली शिक्षा से वंचित छात्र-छात्राएं निर्धारित प्रारूप में स्व-अध्ययन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करें। इस प्रमाणपत्र को स्कैन करके ऑनलाइन भेजना होगा।
  • स्व-अध्ययन प्रमाण पत्र का प्रारूप बोर्ड के विवरणिका के परिशिष्ट-4 के बिंदु-21 में उपलब्ध है।
  • कक्षा 12 के लिए आवेदन करने वाले छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

इसे भी पढ़े: BBOSE Exam Form Last Date for 10th or 12th | BBOSE ओपन बोर्ड की परीक्षा फॉर्म कैसे भरें ?

BBOSE Admission के लिए Online आवेदन कैसे करें?

छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन करके बीबीओएसई 10वीं, 12वीं प्रवेश 2022 के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं: ( बिहार ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं ) BBOSE Admission Last Date for Dec 2024

  • Step 1 : सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.bboseonline.bih.nic.in पर जाएं।
  • Step 2 : Online Admission लिंक पर क्लिक करें और स्क्रीन पर एक नया पेज open होगा।
  • Step 3 : उसके बाद Please Proccess for online Application के नीचे click here पर क्लिक करें।
  • Step 4 : New Registration link खोलें और नाम, ईमेल-आईडी दर्ज करें और पासवर्ड बनाएं। 
  • Step 5 : उसके बाद, ‘रजिस्टर’ बटन पर क्लिक करें और यह BBOSE Login Page पर ले जाएगा।
  • Step 6 : ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • Step 7 : स्क्रीन पर BBOSE Online Admission Form 2024 खुल जाएगा। छात्र का व्यक्तिगत विवरण, पता विवरण दर्ज करें और विषयों का चयन करें।
  • Step 8 : जिले और ब्लॉक के अनुसार बीबीओएसई अध्ययन केंद्र चुनें, जिसके लिए छात्र Registration कराना चाहता है।
  • Step 9 : उसके बाद, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। निर्देशानुसार साइज में ही फोटो, हस्ताक्षर और अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • Step 10 : अब, बीबीओएसई प्रवेश 2024 फॉर्म का पूर्वावलोकन करें और सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही तरीके से भरे गए हैं। अगर सब कुछ ठीक है, तो ‘फाइनल सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • Step 11 : अंतिम चरण में, छात्रों को क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में बीबीओएसई प्रवेश शुल्क 2024 का भुगतान करना होगा।
  • Step 12 : छात्रों को बीबीओएसई प्रवेश पत्र और शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंटआउट लेना होगा।
  • Step 13 : प्रवेश की पुष्टि के बाद, छात्रों को नामांकन संख्या मिलेगी जो BBOSE admit card download करने और ऑनलाइन परिणाम की जांच करने के लिए उपयोगी होगी।

BBOSE विषय मानदंड

BBOSE Exam 2024 प्रवेश के लिए पंजीकरण करते समय, छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए विषयों का चयन करना होगा। विषय चयन मानदंड नीचे दिए गए हैं:

बीबीओएसई मुख्य विषय मानदंड :बोर्ड निर्देश
समूह ए:छात्रों को इस समूह में न्यूनतम एक और अधिकतम दो विषयों का चयन करने की आवश्यकता है।
समूह बी:छात्रों को इस समूह में न्यूनतम तीन और अधिकतम चार विषयों का चयन करना होगा।

बीबीओएसई अतिरिक्त विषय मानदंड

बीबीओएसई मुख्य विषय मानदंड :बोर्ड निर्देश
समूह ए:छात्रों को इस समूह में न्यूनतम शून्य और अधिकतम एक विषय का चयन करना होगा।
समूह बी:छात्रों को इस समूह में न्यूनतम एक और अधिकतम दो विषयों का चयन करना होगा।

इन्हें भी पढ़े : बिहार के सभी जिलों के BBOSE स्टडी सेंटर की सूची | BBOSE Study Centre Near Me

बीबीओएसई कक्षा 10 विषय कोड और नाम

समूह ए विषय कोडसमूह ए विषय का नाम
201हिंदी
202अंग्रेजी
203उर्दू
204संस्कृत
205भोजपुरी
206मैथिली
207बांग्ला
208अरबी
209फरसी
समूह बी विषय कोडसमूह बी विषय का नाम
215गणित
216विज्ञान
217सामाजिक विज्ञान
218योग और शारीरिक शिक्षा
219व्यावसायिक अध्ययन
220गृह विज्ञान
221बेसिक कंप्यूटर
222भारतीय संस्कृति और विरासत
223पेंटिंग

बीबीओएसई कक्षा 12 विषय कोड और नाम

समूह ए विषय कोडसमूह ए विषय का नाम
301हिंदी
302अंग्रेजी
303संस्कृत
304उर्दू
305भोजपुरी
306मैथिली
307बांग्ला
308अरबी
309मगही
ग्रुप बी विषय कोडग्रुप बी विषय का नाम
310गणित
311भौतिकी
312रसायन विज्ञान
313जीव विज्ञान
314इतिहास
315भूगोल
316राजनीति विज्ञान
317अर्थशास्त्र
318व्यावसायिक अध्ययन
319लेखा
320गृह विज्ञान
321मनोविज्ञान
322कंप्यूटर विज्ञान
323समाजशास्त्र
324शिक्षा
325दर्शनशास्त्र
326पेंटिंग
327संगीत
328योग और शारीरिक शिक्षा

बीबीओएसई ( BBOSE ) प्रमाण पत्र की मान्यता

‘कॉउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया’ ( COBSE ) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, “बीबीओएसई ( BBOSE ) को COBSE की सदस्यता प्रदान है। इसके द्वारा आयोजित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाएं और प्रमाण पत्र सीओबीएसई के अन्य सदस्य-बोर्डों यानि CBSE, NIOS, BSEB और ISCE के संबंधित प्रमाणपत्रों के समकक्ष होंगे।” किसी भी तरह के सरकारी या प्राइवेट नौकरी, उच्य शिक्षा के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मान्य है।

इस बोर्ड की मान्यता भारत ही नहीं पुरे दुनिया में है, क्योंकि भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त COBSE के सदस्य की सूची में यह उपलब्ध है और उसी लिस्ट के आधार पर कोई भी बोर्ड को किसी भी कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा मान्य समझा जाता है। cobse.org.in पर इसे देखा जा सकता है।

बीबीओएसई एडमिशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?BBOSE ADMISSION FORM PDF DOWNLOAD

जैसा कि हमने पहले इस बात को बताया जो स्टूडेंट ऑनलाइन एडमिशन नहीं करा पाए और उन्हें आगामी परीक्षा में सम्मिलित होना आवश्यक है तो वैसे स्टूडेंट इस ऑफलाइन फॉर्म को डाउनलोड करके, किसी भी स्टडी सेंटर से अपना ऑफलाइन एडमिशन करा सकते हैं। इस ऑफलाइन फॉर्म को इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। जरुरी जानकारी भरकर फॉर्म डाउनलोड करें।

BBOSE परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

BBOSE परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी मेटेरियल में बोर्ड के तरफ से सिर्फ किताबें दी जाती है। जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं होती है लेकिन बहुत सरे ऐसे भी स्टूडेंट होते हैं जिन्हे किताबी भाषा को प्रश्न उत्तर करने में दिक्कत आती है। वैसे स्टूडेंट के लिए मार्केट में कई प्रकार के गेस पेपर उपलब्ध हैं या इस वेबसाइट जैसे अन्य वेबसाइट पर मॉडल सेट दिए जाते हैं। जिनसे परीक्षा की तैयारी करने पर अच्छे अंक प्राप्त हो जाता है।

Conclusion : BBOSE ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं ?

बिहार मुक्त विद्यालय यानी बिहार ओपन बोर्ड से नामांकन कराने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन है – ऑनलाइन और ऑफलाइन। अगर आप कम फीस में परीक्षा देना चाहते हैं, तब आपके लिए ऑनलाइन फॉर्म ऊपर दिए गए तिथि के अनुसार भरना सही होगा। वहीं अगर लेट फाइन के साथ आगामी परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तब आपके लिए ऑफलाइन एडमिशन सही होगा। इससे आपका साल बर्बाद होने से बचेगा। किसी अन्य बोर्ड से फ़ैल स्टूडेंट ऑफलाइन एडमिशन लेकर बिहार ओपन बोर्ड से परीक्षा देते हैं और अपना साल बचाते हैं। इसमें स्टडी सेंटर के कोर्डिनेटर आपके फॉर्म को ऑफलाइन तरीकों से बोर्ड में जमा कराते हैं फिर ऑफलाइन एडमिशन (BBOSE Admission 2022-23 Last Date ) के कुछ दिनों के बाद जब आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बोर्ड द्वारा किया जाता है तब रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन bbose के ऑफिसियल वेबसाइट से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े। यहाँ आपको जरुरी की pdf फ्री में दी जाती है।

उम्मीद करते हैं आपको समझ आया होगा की BBOSE ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं। अगर आपका उत्तर हां है तो कमेंट बॉक्स में अपना प्यार जरूर दें और अपने उन दोस्तों, रिश्तेदारों को लिंक शेयर करें जिन्हे BBOSE Admission Last Date for June 2024 ( बिहार ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं ) का पता नहीं है। आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। धन्यवाद

FAQ

BBOSE Registration Last Date for Dec 2024


Q 1. क्या बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग वैध है?

Ans : बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग की मान्यता भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा दी गई है। यह बोर्ड UPSC, BPSC, रेलवे, बैंक, NEET, IIT, एयर फाॅर्स, नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य है।बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। यह प्रमाण पत्र भारत के किसी भी हिस्से में मान्य है।

Q 2. बिहार ओपन बोर्ड का एग्जाम कब होगा ?

Ans : बिहार ओपन बोर्ड का एग्जाम जून और दिसंबर दो सत्र में आयोजित होता है। जून 2024 के लिए एग्जाम की तारीखें अभी तक घोषित नहीं की गई हैं। हालांकि, अनुमान है कि एग्जाम जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। बिहार ओपन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम की तारीखें और अन्य जानकारी जल्द ही उपलब्ध होगी।आपको परीक्षा की तारीखों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए।

Q 3. बीबॉस(BBOSE) परीक्षा क्या है?

Ans : बीबॉस(BBOSE) परीक्षा बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है। यह परीक्षा बिहार के छात्रों के लिए माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्रदान करती है।बीबॉस परीक्षा से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। यह प्रमाण पत्र भारत के किसी भी हिस्से में मान्य है।

Q 4. क्या बिहार ओपन बोर्ड नीट के लिए मान्य है?

Ans : हाँ, बिहार ओपन बोर्ड नीट के लिए मान्य है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 2022 में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था जिसमें कहा गया था कि बिहार ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार नीट के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इस फैसले के बाद, बिहार ओपन बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले कई उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा दी और सफल हुए।

Q 5. बिहार ओपन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Ans : बिहार ओपन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.bboseonline.bih.nic.in है। इस वेबसाइट पर बोर्ड से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है, जैसे कि परीक्षा की तारीखें, परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, परीक्षा का परिणाम, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel