BBOSE ADMISSION :बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण बोर्ड संसथान में नामांकन वैसे विद्यार्थी करा सकते हैं, जिन्हे दसवीं या बारहवीं की परीक्षा में सम्मिलित होना है। इस बोर्ड से परीक्षा के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है, उसके बाद बोर्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन कार्ड आने पर परीक्षा के लिए फॉर्म भरते हैं, फिर एडमिटकार्ड आता है, तब विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होने के योग्य होता है।

बिहार ओपन बोर्ड से 10th या 12th में दाखिला लेने के लिए क्या योग्यता और उम्र होनी चाहिए या पाठ्यक्रम की पूरी के लिए आगे पढ़े –

BBOSE ADMISSION CLASS 10THबिहार मुक्त विद्यालय में प्रवेश की आवश्यकताएं

माध्यमिक शिक्षा यानि की कक्षा 10वी में प्रवेश के लिए विधार्थियों को निम्नलिखित मानदंडों का पूरा होना जरुरी है –

  • आयु – विद्यार्थी को कम से कम 14 वर्ष आयु का होना जरुरी है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं।
  • योग्यता – विद्यार्थी बिहार विधालय शिक्षा समिति, पटना द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक/हाई-स्कूल की कक्षा 9 या उससे पूर्व किसी भी कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ट्रांसफर ऑफ़ क्रेडिट के लिए योग्यता (T.O.C) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10TH में कम से कम 2 विषयों में पास हो।
  • दस्तावेज – पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की कॉपी , 8th / 9th की TC

विद्यार्थीयों को माध्यमिक शिक्षा के लिए स्थानांतरण का क्रेडिट्स (T.O.C) के तहत विद्यार्थियों को मूल अंकतालिका आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी जिससे वो कम से कम दो विषयों के अंक स्थानांतरण करवा सकेंगे हालाँकि वो इन विषयों में एक ही वर्ष की माध्यमिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हो और साथ ही अंकतालिका 5 वर्ष से पूर्व की न हो ।

BBOSE ADMISSION CLASS 12THबिहार मुक्त विद्यालय में प्रवेश की आवश्यकताएं

उच्च-माध्यमिक शिक्षा यानि की कक्षा 12वी में प्रवेश के लिए विधार्थियों को निम्नलिखित मानदंडों का पूरा होना जरुरी है –

  • आयु – विद्यार्थी को कम से कम 15 वर्ष आयु का होना जरुरी है, अधिकतम की कोई सीमा नहीं।
  • योग्यता – विद्यार्थी बिहार विधालय शिक्षा समिति, पटना द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक/हाई-स्कूल की कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • ट्रांसफर ऑफ़ क्रेडिट के लिए योग्यता (T.O.C) – किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12TH में कम से कम 2 विषयों में पास हो।
  • दस्तावेज –
    • पासपोर्ट साइज फोटो,
    • आधार कार्ड की कॉपी ,
    • 10th मार्कशीट,
    • 10th एडमिटकार्ड,
    • 10th प्रोविशनल या माइग्रेशन सर्टिफिकेट

स्थानांतरण का क्रेडिट्स (T.O.C) के तहत विद्यार्थियों को मूल अंकतालिका आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी होगी जिससे वो कम से कम दो विषयों के अंक स्थानांतरण करवा सकेंगे हालाँकि वो इन विषयों में एक ही वर्ष की 12th परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हो और साथ ही अंकतालिका 5 वर्ष से पूर्व की न हो.

BBOSE ADMISSION 2023

Read More: BBOSE ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं। BBOSE Admission 2022-23 Last Date