बिहार ओपन बोर्ड परीक्षा दिसम्बर 2022 ( BBOSE EXAM DEC 2021-22 ) | 10th/12th “2nd Examination” December 2022
वैसे विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है, जो किसी कारणवश 10th या 12th का परीक्षा परिणाम जल्द पाना चाहते हैं या चाहे किसी अन्य बोर्ड से परीक्षा में fail स्टूडेंट हों।
अपना साल बर्बाद होने से बचाने के लिए बढ़िया अवसर इसके अलावा कोई नहीं है। स्टूडेंट BBOSE Board से BBOSE 2nd Examination December 2022 में offline Registration करा के Exam में सम्मिलित हो सकते हैं।
क्योंकि, Online Registration की अंतिम तिथि feb 22 में समाप्त हुई है।

BBOSE Study Center से offline Registration की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
बिहार ओपन बोर्ड के सभी अध्ययन केंद्रों की लिस्ट यहां देखें : बिहार के सभी जिलों के BBOSE स्टडी सेंटर की सूची | BBOSE Study Centre Near Me
Offline Registration Process – BBOSE EXAM
BBOSE साल में दो सत्र में एग्जाम लेती है , एक सत्र की परीक्षा जून में होती है और दूसरे सत्र की परीक्षा दिसंबर में होती है I आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी सत्र में शामिल हो कर परीक्षा दे सकते हैं I जैसे :
- June bbose exam (1st Examination , June 2023
- December BBOSE Exam ( 2nd Examination” December 2022)
December BBOSE Exam ( 2nd Examination” December 2022)
Offline Registration Process – BBOSE EXAM : जो student चाहते हैं कि उनका साल बर्बाद न हो और 10th या 12th की परीक्षा परिणाम january 2023 तक मिल जाए, ताकि Higheir Education के लिए कहीं नामांकन मिल जाए।

वैसे विद्यार्थियों के लिए सबसे बढ़िया अवसर है – जल्द ही अपने नजदीकी अध्ययन केंद्रों में संपर्क करें। Offline Registration की सुविधा बिहार ओपन बोर्ड में उपलब्ध है।
इसकी अंतिम तिथि की जानकारी हेतु बिहार के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बिहार मुक्त विद्यालय अध्ययन केंद्र से प्राप्त की जा सकती है।
सभी अध्ययन केंद्र पर विद्यार्थीयों के सुविधा हेतु दो-दो school co-ordinator कार्यरत हैं।
वहीँ अगर bbose exam june 2023 की बात करें तो अभी Online Registration Open है, विद्यार्थी चाहे तो खुद या किसी Cyber Junction से Registration करा के Receiving प्राप्त कर सकते हैं।
June bbose exam (1st Examination , June 2023

BBOSE से पढाई के लिए योग्यता
- किसी भी बोर्ड से 8वीं,9वीं की पढाई की हो 10 वीं की परीक्षा दे सकता है या
- किसी बोर्ड से 10 वीं फैल हो फिर से दे सकते हैं।
- किसी भी बोर्ड से 10 वीं पास की हो या 12 वीं की परीक्षा फैल हो, वे 12वीं की परीक्षा दे सकता है
BBOSE EXAM JUNE 2023 : Online Registration के लिए दस्तावेज
Class 10th | Class 12th |
---|---|
BBOSE 1st Exam | BBOSE 1st Exam |
Docs: Passport size photo Adharcard 8th/9th Transfer Certificate या 10th fail Certificates | Docs: Passport size photo Adharcard 10th Admitcard 10th Marksheet Migration/Provisional Certificate या 12th fail Certificates |
निष्कर्ष : बिहार ओपन बोर्ड परीक्षा की मान्यता
BBOSE सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है , यह बोर्ड UPSC, BPSC , रेलवे, बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य होता है।सरकार के निर्देशानुसार इसकी मान्यता हर जगह है , उसकी मान्यता उतनी ही होती है जितनी दूसरे सामान्य या रेगुलर बोर्ड की होती है। इसलिए आप निश्चिंत हो कर BBOSE बोर्ड से पढाई कर सकते हैं।अधिक जानकारी या किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमारी वेबसाइट bboseexam.com में संपर्क करें ।