BBOSE Exam Date 2023 for 10th or 12th : बिहार ओपन बोर्ड का परीक्षा कब-कब है ?

देखें बिहार ओपन बोर्ड का परीक्षा कब-कब है ? BBOSE Exam Date 2023 for 10th or 12th : इस पोस्ट के माध्यम से आपको बिहार ओपन बोर्ड के सभी परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है। साथ ही इस पोस्ट में होने वाली परीक्षा ( session- Dec 2023 ) के Exam Routine के बारे में भी चर्चा करेंगे।

अगर आप भी BBOSE Exam 2023 December के लिए परीक्षा फॉर्म भरें हैं या जून परीक्षा BBOSE Exam June 2024 के परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है। पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद भी अगर कोई कंफ्यूजन रह जाये फिर कमेंट में आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

बिहार ओपन बोर्ड (BBOSE) का परीक्षा कब-कब है ?

पहले भी कई पोस्ट में मैंने आप सभी से बताया है कि, बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा संस्थान ( BBOSE ) साल में दो बार परीक्षा आयोजित करवाती है। पहली परीक्षा जून के महीने में एवं दूसरी परीक्षा दिसम्बर के महीने में होती है। दसवीं एवं बारहवीं दोनों कक्षा की परीक्षा एक साथ ही बिहार के सभी जिला में बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। सभी विषयों के परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद स्टडी सेण्टर पर प्रायोगिक परीक्षा ( Practical Exam ) होती है।

कभी – कभी इस दोनों परीक्षा में थोड़ी विलम्ब भी हो जाती है। जैसे दिसंबर वाली परीक्षा जनवरी और जून वाली परीक्षा जुलाई तक होती है। उसके बाद उसी हिसाब से परीक्षा के 1 महीने बाद रिजल्ट आती है और ऑनलाइन रिजल्ट आने के लगभग 20 से 25 दिन के बाद ऑरिजनल सर्टिफिकेट आपके स्टडी सेण्टर पर भेज दी जाती है।

जरूर पढ़ें : बिहार ओपन बोर्ड परीक्षा दिसम्बर 2024 ( BBOSE EXAM DEC 2024 )

बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट 2023 (BBOSE Exam Date 2023 for 10th or 12th)

दिसंबर के शुरुआत में हर वर्ष BBOSE EXAM की बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट ऑनलाइन आ जाती है। लेकिन जून परीक्षा 2022 रिजल्ट की धांधली को लेकर बोर्ड विवाद में फसा है था, जिसके कारण दिसंबर 2022 और जून 2023 की परीक्षा में देरी हुई और यही कारण से दिसंबर 2023 के Datesheet में बिलम्ब हो रही है।

आप नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक करके बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट 2023 (BBOSE Exam Date 2023 for 10th or 12th) डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अभी लिंक नहीं दी गई है। यहाँ मैं आपको 10th और 12th दोनों कक्षा के सामने डाउनलोड के लिए लिंक दे दूंगा। आगे आपको पूरी जानकारी मिलेगी अब विलंब क्यों हो रही है।

BBOSE Exam Date 2023 में आपको देखने को मिलेगा की इस बार भी परीक्षा 2 सीटिंग में होगी। परीक्षा के पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक होगी। जिसमें 15 minute पहले से ही Entry लेनी होगी। वही दूसरी पाली २ बजे से 4 बजे तक चलेगी।

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट 2023 (BBOSE Exam Date 2023 Class 10th)

बिहार ओपन बोर्ड 10 टाइम टेबल 2023जरूरी तारीख
परीक्षा शुरू होने की तारीखघोषित होगी
परीक्षा खत्म होने की तारीखघोषित होगी

बिहार ओपन बोर्ड कक्षा 10 एग्जाम डेट शीट 2023 (BBOSE Exam Date 2023 Class 12th)

BBOSE Exam Date 2023 – 1st Exam

परीक्षा तारीख / समय1st Sift ( पाली ) 09:30 AM – 12:45 PM2nd Sift ( पाली ) 02:00 PM – 05:15 PM
04-08-2023 ( शुक्रवार )विज्ञान 216योग एवं शारीरिक शिक्षा 218
05-08-2023गृह विज्ञान 220बेसिक कंप्यूटर 221
07-08-2023चित्रकला 223गणित 215
08-08-2023हिन्दी 201संस्कृत 204
09-08-2023अंग्रेजी 202सामाजिक विज्ञान 217
10-08-2023उर्दू 203भारतीय संस्कृति एवं विरासत 222
11-08-2023व्यवसाय अध्ययन 219मैथिलि 206
12-08-2023भोजपुरी 205
बांग्ला 207
अरबी 208
फ़ारसी 209
Follow On Instagram @bboseexam

डेटशीट PDF लिंक

BBOSE Exam Date 2023 Class 10th PDF DownloadDirect Link
BBOSE Exam Date 2023 Class 12th PDF DownloadDirect Link

DOWNLOAD BBOSE ADMIT CARD 2023

बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा बोर्ड ( bbose ) द्वारा आगामी परीक्षा की एडमिट कार्ड बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी, इसके अलावे पोस्ट में दिए गए Direct Link से Download करें।

BBOSE Official Website

बिहार ओपन बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट में धांधली के बाद यह वेबसाइट bbose.org बंद हुई । बिना किसी सूचना के Official Website बंद होने से student बहुत परेशान हुए।

वेबसाइट की जानकारी तो सभी स्टूडेंट को होती है पर बहुत बड़ी वेबसाइट होने के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड ( DOWNLOAD BBOSE ADMITCARD ) लिंक ढूंढने में उन्हें परेशानी होती है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए नीचे Direct Link दे दिया है। कोई भी स्टूडेंट अपने CLASS के अनुसार Direct Link पर क्लिक करके BBOSE EXAM ADMIT CARD 2023 डाउनलोड कर सके।

जरूर पढ़ें : बिहार ओपन बोर्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

1.BBOSE Exam Admit Card > Class -10thDirect Link
2.BBOSE Exam Admit Card > Class-12thDirect Link

अभी Telegram चैनल से जुड़े। ताकि आपको सूचना मिल सके।

BBOSE का परीक्षा सेंटर (Bihar Open Board Examination Center )

BBOSE एग्जाम बिहार के सभी जिला आयोजित होती है, परीक्षा केंद्र सभी जिला के मुख्यालय में होती है। BBOSE Exam Center जानने के लिए आपको अपने Admit Card चेक करना होगा उसमे परीक्षा केंद्र और उसके कोड अंकित होते हैं। इसबार से परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को अपना आधारकार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। जिसके पास admitcard और adharcard होगा, उन्हीं को सेंटर पर प्रवेश करने दिया जायेगा।

BBOSE Board ही कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए अपनी वेबसाइट www.bbose.org पर टाइम टेबल, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि जारी करता है।

जरूर पढ़ें :BBOSE ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं। BBOSE Admission Last Date for June 2024

बिहार ओपन बोर्ड डेट शीट 2023 से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल (BBOSE Exam Date Sheet FAQ’s)

Q.- बिहार ओपन बोर्ड एग्जाम कब होते हैं?

Ans : बिहार ओपन बोर्ड ( BBOSE ) साल में दो बार परीक्षा आयोजित करवाती है। पहली परीक्षा जून के महीने में एवं दूसरी परीक्षा दिसम्बर के महीने में होती है।

Q.- बिहार ओपन की परीक्षा कब होगी ?

Ans : अगर आप Dec 2023 के BBOSE Exam 12th या 10th में सम्मिलित होने वाले है तो बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूल एजुकेशन (BBOSE) की अनुमानित परीक्षा तिथि 08 अप्रैल 2024 से शुरू होगी। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2024 तक चलेगी। इसके लिए आपको बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाये रखना होगा।

Q.- बिहार ओपन बोर्ड का एडमिट कार्ड कब आएगा ?

Ans: BBOSE की परीक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए BBOSE एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किया जाता है।

Q.- Bbose का रिजल्ट कब आएगा ?

Ans: BBOSE की EXAM RESULT 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा के 30 दिन बाद bbose.org पर ऑनलाइन जारी किया जाता है।

जरूर पढ़ें : बिहार के सभी जिलों के BBOSE स्टडी सेंटर की सूची | BBOSE Study Centre Near Me

2 thoughts on “BBOSE Exam Date 2023 for 10th or 12th : बिहार ओपन बोर्ड का परीक्षा कब-कब है ?”

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel