NIOS OFFICIAL WEBSITE : NIOS Board से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी

FULL FORM OF NIOS IS NATIONAL INSTITUTE OF OPEN SCHOOLING. NIOS ADMISSION, NIOS FEES, NIOS EXAM, NIOS RESULT, NIOS OFFICIAL WEBSITE & NIOS SYLLABUS. ALL TYPES INFORMATION IN THIS POST.

इस Post में आप NIOS Board से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- NIOS बोर्ड क्या है, कहाँ-कहाँ मान्यता है, NIOS बोर्ड से एडमिशन कैसे लें, कितने फी लगेंगे और परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

दोस्तों, भारत में कई ओपन बोर्ड है, लेकिन सभी राजकीय बोर्ड है। वहीँ यह बोर्ड (NIOS) देश की एक मात्र संस्थान है जोकि केंद्रीय है। इस बोर्ड के अब तो पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई स्टडी सेंटर की विस्तार हुई है।

इसकी एक और खासियत है, जो अन्य बोर्ड में नहीं है। इस बोर्ड से student को कई भाषाओं में परीक्षा देने की स्वतंत्रता है। जिसे अपने अनुसार students चुन सकते हैं। एनआईओएस में माध्यमिक पाठ्यक्रम अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, मराठी, तेलुगू, गुजराती, मलयालम तथा उड़िया भाषाओं में तथा उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रम अँग्रेजी, हिन्दी, उर्दू तथा बंगला भाषाओं में उपलब्ध है।

आगे बोर्ड संबंधी विशेष जानकारी दी गई, पोस्ट को पूरा करने के बाद कमेन्ट में आप अपनी राय या कोई सवाल रख सकते हैं- आइए जाने NIOS OFFICIAL WEBSITE द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधा के बारें में।

NIOS OFFICIAL WEBSITE

NIOS OFFICIAL WEBSITE पर जा कर स्टूडेंट ऑनलाइन एडमिशन, फॉर्म, स्टडी मेटेरियल और अन्य तरह के परीक्षा संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

NIOS की OFFICIAL WEBSITE है- https://www.nios.ac.in/ 
  • NIOS Meaning in Hindi : NIOS का हिन्दी में फुल फॉर्म ” राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान ” होता है।
  • NIOS Meaning in English : NIOS का अंग्रेजी में फुल फॉर्म ” National Institute of Open Schooling ” (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग) होता है।

NIOS Kya Hai ? एनआईओएस क्‍या है ?

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग ( NIOS ) देश की एकमात्र केंद्रीय ओपन बोर्ड है। इस बोर्ड की स्थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई। इस बोर्ड के माध्यम से ओपन मोड में सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की पढाई पूरी कराई जाती है।

NIOS एक सरकारी अधिकृत बोर्ड है, इसलिए NIOS परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र किसी भी प्रवेश परीक्षा जैसे – JEE, NEET, BITSAT, AIPMT, आदि के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

NIOS की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि भारत में ये एकमात्र बोर्ड है जो छात्र हित में ऑन-डिमांड परीक्षा सुविधा देता है। जो कि असफल और ड्रॉपआउट छात्रों के लिए परीक्षा देने का अवसर प्रदान करता है।

एनआईओएस को राष्ट्रीय और वैश्विक दोनों स्तरों पर मान्यता प्राप्त है, क्योंकि यह भारत में 6351 अध्ययन केंद्रों और कतर, सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, मस्कट, बहरीन राज्य जैसे 31 अध्ययन केंद्रों के साथ 21 क्षेत्रीय और 4 उप-केंद्रों के माध्यम से काम करता है। नेपाल, आदि।

NIOS हर साल दो परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जाना जाता है जिसमें एक परीक्षा अप्रैल या मई में और दूसरी परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में होती है।

एनआईओएस secondary ( 10th ) और senior secondary ( 12th ) स्तर पर सामान्य और शैक्षणिक पाठ्यक्रमों के अलावा कई व्यावसायिक, जीवन संवर्धन और समुदाय उन्मुख पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है।

NIOS की स्‍थापना कब हुई थी ?

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) जिसे पहले राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (NOS) के रूप में जाना जाता था, की स्थापना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MOE) द्वारा शिक्षा पर राष्ट्रीय नीति 1986 के अनुसरण में एक स्वायत्त संगठन के रूप में नवंबर, 1989 में की गई थी।

NIOS के उद्देश्य क्‍या हैं?

भारत में बहुत से छात्र हैं, विशेष रूप से गांवों के क्षेत्रों में, जहाँ गरीबी या संसाधनों की कमी के कारण उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाना मुश्किल होता है। NIOS उन दूरस्थ शिक्षार्थियों की मदद करता है जो स्कूली शिक्षा पूरी करना चाहते हैं, लेकिन अपनी स्थानीय शिक्षा प्रणाली के कारण इसे पूरा नहीं कर पाते।

शिक्षार्थी NIOS बोर्ड से परीक्षा देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं, जिससे उनकी स्कूली शिक्षा पूरी करने में मदद हो पाती है।

इसका उद्देश्य है-

  • रेगुलर बोर्ड के छात्रों को उनकी शिक्षा जारी रखने के लिए क्रेडिट परिवर्तन प्रक्रिया प्रदान करना।
  • ओपन और डिस्टेंस लर्निंग पाठ्यक्रमों को विकसित, उत्कृष्ट और गुणवत्तापूर्ण बनाना।
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ओपन स्कूल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए नेटवर्किंग, संसाधन साझाकरण और अधिक सुविधाएं उपलब्ध करना।
  • स्कूल स्तर पर जीविका या जीवन सीखने के लिए अकादमिक और व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करना।
  • शिक्षार्थियों को बेहतर शिक्षा का अनुभव प्राप्त करने के लिए अनुसंधान और विकास क्षेत्र को विकसित करना।

एनआईओएस के क्षेत्रीय केंद्र कौन कौन से हैं?

एनआईओएस ( NIOS ) के कुल 21 क्षेत्रीय केंद्र हैं – हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़, कोची, दिल्ली , जयपुर, पटना, इलाहाबाद, भोपाल, देहारादून, भुवनेश्वर, विशाखपटनम, बेंगलुरु, गांधी नगर, रायपुर, रांची, चेन्नई, धर्मशाला और कोटा।

NIOS द्वारा अध्ययन केंद्रों के काम की देख-रेख और students के लिए शैक्षणिक और प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र और उप – क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किए गए हैं।

क्षेत्रीय केन्द्र भी संबंधित क्षेत्रों में एनआईओएस के संसाधन केन्द्रों के रूप में भी कार्य करेंगे। क्षेत्रीय केंद्र समन्वयक / परामर्शदाताओं / अन्य पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण के केंद्र हैं और शिक्षार्थियों और शैक्षिक परामर्शदाताओं को किसी विषय विशेष में अपने विचार व्यक्त करने के लिए एक स्थान प्रदान करेंगे। प्रवेश, परीक्षा का भी उत्तरदायित्व क्षेत्रीय केंद्रों के पास है।

NIOS कौन कौन सी भाषाओं में शिक्षा प्रदान करता है?

एनआईओएस में माध्यमिक ( 10th ) पाठ्यक्रम अंग्रेजी, हिन्दी, उर्दू, मराठी, तेलुगू, गुजराती, मलयालम तथा उड़िया भाषाओं में तथा उच्चतर माध्यमिक ( 12th ) पाठ्यक्रम अँग्रेजी, हिन्दी, उर्दू तथा बंगला भाषाओं में उपलब्ध है।

NIOS के Educational Centers की संख्‍या कितनी है ?

भारत में nios के कार्यक्रमों जैसे मुक्त बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च माध्यमिक शिक्षा और व्यवसायिक शिक्षा को सुचारु रूप से चलाने के लिए 6000 से ज्यादा स्टडी सेंटर हैं। अब nios के कार्यक्रमों के लिए विदेशो में भी कई स्टडी सेण्टर खोले गए है।

NIOS की मान्यता कितनी है ?

NIOS बोर्ड को भारत के सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षा संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त है। NIOS एक केंद्रीय शिक्षा बोर्ड है और यह CBSE, ICSE और BSEB जैसे राज्य बोर्डों के लिए मान्य और समकक्ष है। यानि एनआईओएस से प्राप्त माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्रों को वही मान्यता प्राप्त है, जो अन्य बोर्डों द्वारा जारी प्रमाणपत्रों को प्राप्त है। एनआईओएस को दिनांक 14 सितंबर, 1990 में भारत सरकार के संकल्प के तहत माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करने का प्राधिकार प्राप्त है।

इसीलिए इस बात से छात्र निश्चिंत रहे की nios की सर्टिफिकेट की मान्यता है या नहीं। इस बोर्ड के छात्र देश और विदेशों में कहीं भी किसी भी कॉलेज/यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए अपना नामांकन करा सकते है और सभी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिए NIOS की प्रमाणपत्र मान्य होगी।

NIOS मुख्‍यालय का पता क्‍या है ?

NIOS मुख्‍यालय : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ( NIOS ) ए-24/25, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर – 62, नोएडा, जिला गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश – 201309, टॉल फ्री नंबर 18001809393 ( For Students ).

NIOS बोर्ड की मुख्‍य विशेषतायें क्‍या हैं ?

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान की मुख्य विशेषताएं :

  • किसी भी बोर्ड के असफल शिक्षार्थी को साल बर्बाद होने से बचाने और ड्रॉपआउट शिक्षार्थी को अपनी शिक्षा पूरा करने में NIOS बोर्ड द्वारा सहायता प्राप्त होती है।
  • ऑन डिमांड परीक्षा के तहत एनआईओएस शिक्षार्थी जब परीक्षा देने के लिए तैयार हों, वह परीक्षा केंद्र में जा सकता/सकती है।
  • NIOS में नामांकन हेतु आधारभूत शैक्षिणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है, कोई भी युवक प्रौढ़, वृद्ध या वे सभी जो किसी अन्य बोर्ड से शिक्षा हांसिल नहीं कर सकते, वैसे शिक्षार्थी के लिए NIOS में सुविधा उपलब्ध है।
  • शिक्षार्थियों के लिए बिना उपस्थिति की अनिवार्यता के साथ घर से पढाई करने की सुबिधा प्रदान करना।
  • कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में पढाई कर सकता अधिकतम उम्र की कोई सिमा नहीं।

NIOS बोर्ड से एडमिशन कैसे लें ?

NIOS (National Institute of Open Schooling) बोर्ड से एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

Step 1आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – https://www.nios.ac.in/ और उसमें उपलब्ध “Online Admission” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 2 रजिस्ट्रेशन करें: आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए “Register” पर क्लिक करें। उसके बाद, अपनी डिटेल्स, जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरें। फिर एक यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें।

Step 3 “Stream”, “Subject” और “ग्रेड/कक्षा” चुनें : एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आपको “Stream” (पाठ्यक्रम), “Subject” (विषय), “Grade/Class” (कक्षा) आदि के लिए चुनाव करना होगा। यहां पर आप अपनी वरीयता के अनुसार विषयों का चयन कर सकते हैं।

Step 4 आवेदन पत्र भरें: अगली पृष्ठ पर आपको अपने व्यक्तिगत विवरणों का फॉर्म भरना होगा। यह आपके नाम, पता, जन्म तिथि, जाति, धर्म और अन्य संबंधित विवरण शामिल होंगे।

Step 5 दस्तावेज अपलोड करें: आवेदन पत्र भरने के बाद, आपको अपनी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो/स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। इसमें आपकी फोटो, हाई स्कूल मार्कशीट, जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक विवरण आदि शामिल हो सकते हैं।

Step 6 फीस जमा करें: अगले चरण में, आपको अपने चयनित पाठ्यक्रम के लिए फीस जमा करनी होगी। आप अपनी फीस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से जमा कर सकते हैं। फीस की जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Step 7 आवेदन सबमिट करें: आप अपने दस्तावेज और फीस जमा करने के बाद, अपने आवेदन को सबमिट कर सकते हैं। आपका आवेदन सम्पूर्ण हो जाने पर, आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा। आप अपने आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

इसके अलावा, आप अपने नजदीकी NIOS संचालनालय जाकर भी एडमिशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इस तरह से आप NIOS बोर्ड से आसानी से एडमिशन ले सकते हैं।

NIOS बोर्ड में एडमिशन लेने के लिए जरूरी Documents

S.NO.CLASS-10TH CLASS- 12TH
1.पासपोर्ट साइज़ कलर फोटोग्राफपासपोर्ट साइज़ कलर फोटोग्राफ
2.सिग्नेचरसिग्नेचर
3.आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड)आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड)
4.जन्म तिथि प्रमाण (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र)जन्म तिथि प्रमाण (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र)
5.पते का प्रमाण (आधार कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड)पते का प्रमाण (आधार कार्ड, पानी का बिल, बिजली का बिल, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड)
6.8th TC ( स्थानांतरण प्रमाण पत्र)10th मार्कशीट एवं 10th के अन्य दस्तावेज
7.कास्ट सर्टिफिकेट ( Fee में छूट के लिए )कास्ट सर्टिफिकेट ( Fee में छूट के लिए )
8.दिव्यांग सर्टिफिकेट ( Fee में छूट के लिए )दिव्यांग सर्टिफिकेट ( Fee में छूट के लिए )
NIOS OFFICIAL WEBSITE

NIOS बोर्ड में एडमिशन लेने के लिए में जरूरी योग्‍यता

NIOS बोर्ड में 10वीं और 12वीं के एडमिशन के लिए निम्नलिखित योग्यताएं आवश्यक होती हैं:

  • उम्र: 10वीं के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए और 12वीं के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता: 10वीं के लिए आवेदकों को कम से कम 8वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए और 12वीं के लिए आवेदकों को कम से कम 10वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
  • दस्तावेज़: आवेदन करने से पहले, आपको अपने पिछली शैक्षणिक दस्तावेज़ जैसे कि मार्कशीट, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, आदि की सत्यापन करने की आवश्यकता होती है।
  • अन्य योग्यताएं: अन्य योग्यताएं शामिल हो सकती हैं जैसे कि स्थायी वास का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आदि।

Conclusion :

समापन के रूप में, NIOS बोर्ड में 10 वीं और 12 वीं के लिए एडमिशन लेने के लिए व्यक्ति को निश्चित योग्यता मानदंडों को पूरा करने की आवश्यकता होती है जैसे आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और आवश्यक दस्तावेज। आवश्यक दस्तावेज आवेदन फॉर्म, फोटोग्राफ, जन्म प्रमाण पत्र और सत्यापित हाई स्कूल मार्कशीट शामिल होते हैं। इनके अलावा, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे अन्य दस्तावेज भी आवश्यक हो सकते हैं। NIOS बोर्ड द्वारा आवश्यक योग्यता मानदंडों के अलावा कुछ अतिरिक्त योग्यता मानदंड हो सकते हैं, इसलिए NIOS बोर्ड की सूचना बोर्ड की जाँच करना अति आवश्यक होता है।

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया एनआईओएस क्‍या है, NIOS की मान्यता कितनी है और NIOS बोर्ड में 10 वीं और 12 वीं के लिए नामांकन कैसे कराये। उम्मीद करते हैं, आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका NIOS OFFICIAL WEBSITE से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में बताये

Read more : BBOSE ओपन बोर्ड में एडमिशन कैसे कराएं। BBOSE Admission 2022-23 Last Date

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel