BBOSE प्रमाण पत्र की मान्यता है कि नहीं ?

UPSC, BPSC , रेलवे, बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए BBOSE प्रमाण पत्र की मान्यता है कि नहीं ? BBOSE, यानी बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, एक राजकीय शिक्षा बोर्ड है, जो बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाती है।

BBOSE (Bihar Board of Open Schooling And Examination) की स्थापना Feb 2011 में हुई थी। बिहार ओपन बोर्ड सोसायटी अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था और इसका मुख्यालय पटना में स्थित है। यह बोर्ड उन छात्रों के लिए शिक्षा का दरवाजा खोलता है, जो अपनी पढाई छोड़ चुके हैं या किसी कारणवश नियमित स्कूल जाने में असमर्थ हैं।

Bihar Board of Open Schooling And Examination

BBOSE छात्रों को दसवीं (10th) , बारहवीं (12th) एवं अन्य कोर्स के माध्यम से शिक्षित होने का अवसर प्रदान करता है। फिर भी अगर आप इस बोर्ड का नाम पहली बार सुन रहे हैं तो BBOSE क्या है | BBOSE बोर्ड की पूरी जानकारी जानिए।

BBOSE प्रमाण पत्रों का महत्व

BBOSE एक ओपन बोर्ड है, जिस प्रकार यह बोर्ड ड्रॉप-आउट स्टूडेंट को शिक्षित कर रहा है या 10th या 12th में फेल स्टूडेंट को अपना साल बचाने में मदद करता है। इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इस बोर्ड से पास स्टूडेंट दुनियां के विभिन्न कोने में, अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं। इस बोर्ड का दावा है की BBOSE के Certificates की मान्यता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड (CBSE ) जैसे अन्य बोर्ड के समतुल्य है।

अक्सर स्टूडेंट के मन में BBOSE प्रमाण पत्रों की मान्यता के संबंध में एक ग़लतफ़हमी होती है कि open board की मान्यता regular board के जितना नहीं होता है। तो ये बात बिलकुल गलत और निराधार है। रोजगार के अवसरों के दृष्टिकोण से भी BBOSE प्रमाण पत्रों का महत्व अन्य बोर्ड के बराबर ही है।

BBOSE प्रमाण पत्र की कानूनी मान्यता

बिहार सरकार के द्वारा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) को यह अधिकार देते हुए प्राधिकृत किया गया है कि स्नातक पूर्व शिक्षार्थियों को परीक्षा के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करें। बिहार राज्य का यह इकलौता बोर्ड है, जो एक वर्ष में दो बार सार्वजनिक परीक्षा का आयोजन करता है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की मान्यता भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल (COBSE), दिल्ली तथा भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU) है। इसका निर्गत प्रमाण पत्र सर्वत्र मान्य है।

BBOSE प्रमाण पत्र की रेगुलर बोर्डों के साथ तुलना

अन्य Regular Boards में जैसे कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाती है, ठीक उसी प्रकार, BBOSE कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए कृत संकल्प है-जैसा कि विदित है कि ये परीक्षायें ’’बिहार परीक्षा बोर्ड संचालन अधिनियम 1981’’ (Bihar Conduct of Examination Act, 1981) के प्रावधान के अनुसार आयोजित की जाती है।

अतः परीक्षा में अनुचित साधनों, अनुशासनहीनता एवं कदाचार का प्रयोग करने पर शिक्षार्थियों को दंडित किऐ जाने का प्रावधान है । इसके लिए बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड द्वारा नियंत्रण समिति का गठन किया गया है जिसकी अनुशंसा पर दंड अधिरोपीत किया जाता है।

इस बात से बिल्कुल साफ़ हो गया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और BSEB के देखरेख में परीक्षा को कराई जाती है। तो BBOSE प्रमाण पत्र की रेगुलर बोर्डों के साथ तुलना में समतुल्य है।

Read More : CBSE और NIOS बोर्ड की तरह एक वैध बोर्ड BBOSE है।

BBOSE प्रमाण पत्र की विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में मान्यता

सभी तरह के सरकारी और प्राइवेट परीक्षाओं एवं नौकरी में BBOSE प्रमाण पत्र की मान्यता है। जैसे – UPSC, BPSC , रेलवे, बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए। फिर भी अगर आपको किसी तरह का संदेह या समस्या है तो इसके लिए, आप परीक्षा देने के बाद अपने सर्टिफिकेट को बोर्ड द्वारा सत्यापित करवा के सम्बंधित परीक्षा या नौकरी में दे सकते हैं।

BBOSE प्रमाण पत्र की सत्यापन प्रक्रिया

वैसे BBOSE अंक प्रमाण पत्र ऑनलाइन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है और विभिन्न क्षेत्रों के लिए सत्यापित करा सकते हैं।

विशेष परिस्थिति में प्रमाण पत्रों की सत्यापन के लिए सबसे पहले, स्टूडेंट को अपने BBOSE के स्टडी सेंटर के समन्यवक (co-ordinator) को सभी प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन देना होगा। जिसको समन्यवक (co-ordinator) द्वारा आर्डर करने के बाद परीक्षा एवं मूल्यांकन विभाग बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना में जमा करना होगा।

See Here : बिहार के सभी जिलों के BBOSE स्टडी सेंटर की सूची |

BBOSE प्रमाण पत्र की मान्यता है कि नहीं ?

बिहार मुक्त विद्यालय (bbose ) के प्रमाण पत्र की मान्यता देश और विदेश के सभी संस्थान एवं UPSC, BPSC , रेलवे, बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य है।

BBOSE के Certificates की मान्यता यानि BBOSE प्रमाण पत्र की मान्यता है कि नहीं ? इसके बारे में पूरी जानकारी है। जिसमें BBOSE प्रमाण पत्र की कानूनी मान्यता, BBOSE प्रमाण पत्र की रेगुलर बोर्डों के साथ तुलना, BBOSE प्रमाण पत्र की विभिन्न क्षेत्रों और उद्योगों में मान्यता और BBOSE प्रमाण पत्र की सत्यापन प्रक्रिया के बारे में इस पोस्ट में दी गयी है।

अगर फिर भी आपकी कुछ समस्या है और उसका जबाब आपको इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हल नहीं हुआ तो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

FAQ.

  1. क्या बिहार ओपन बोर्ड नीट के लिए मान्य है?

    बिहार मुक्त विद्यालय (bbose ) के प्रमाण पत्र की मान्यता देश और विदेश के सभी संस्थान एवं UPSC, BPSC , रेलवे, बैंक, NEET , IIT ,एयर फाॅर्स,नेवी या कोई भी कॉम्पटेटिव एग्जाम के लिए मान्य है। इस बोर्ड की मान्यता COBSE तथा AIU से प्राप्त है। इसका निर्गत प्रमाण पत्र सर्वत्र मान्य है।

  2. ओपन स्कूल सर्टिफिकेट पासपोर्ट के लिए वैध है?

    हाँ, ओपन स्कूल सर्टिफिकेट पासपोर्ट के लिए वैध है। देश के विभिन्न राज्यों से NIOS और BBOSE के छात्र पासपोर्ट बनाए हैं। पहले कोई भी ओपन स्कूलिंग या दूरस्थ शिक्षा पासपोर्ट आवेदन के लिए वैध स्कूली शिक्षा प्रमाणन नहीं थी।

2 thoughts on “BBOSE प्रमाण पत्र की मान्यता है कि नहीं ?”

Leave a Comment

Whatsapp Channel
Telegram channel